Breaking

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

मुंबई एयरपोर्ट पर पहले से रिक्वेस्ट करने के बावजूद व्हीलचेयर नहीं दी, बुजुर्ग को 1.5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, हार्ट अटैक से मौत

मुंबई एयरपोर्ट पर पहले से रिक्वेस्ट करने के बावजूद व्हीलचेयर नहीं दी, बुजुर्ग को 1.5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, हार्ट अटैक से मौत.

मुंबई 80 साल के बुजर्ग ने न्यूयॉक से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. दंपति ने अपने लिए व्हीलचेयर की बुकिंग की थी. मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट जब लैंड हुई तो दंपति को सिर्फ एक व्हीलचेयर मिली. ऐसे में पति ने उसपर अपनी बुजुर्ग पत्नी को बैठाया और खुद पीछे चलने लगे.  विमान से लेकर 1.5 किलोमीटर की दूरी पर टर्मिनल में बने इमिग्रेशन काउंटर तक बुजुर्ग को पैदल जाना पड़ा. काउंटर पर पहुंचने के बाद बुजुर्ग को चक्कर आया और हार्ट अटैक के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई, घटना के बाद बुजुर्ग को नानावती अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन इससे पहले मौत हो गई. मृतक भारतीय मूल का यूएस-पासपोर्ट धारक थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments