Breaking

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

सरकार की आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां सरकार के आदेशों के बावजूद दौड़ रही है ओवरलोड खनन की गाड़ियां


 
 प्रयागराज। जनपद के घूरपुर क्षेत्र  के अमिलिया, पालपुर और बसवार में डंपरों से मिट्टी का खनन कारोबार तेजी से चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घूरपुर थाना  कारखास की जानकारी में यह खनन हो रहा है जोकि  शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक देखा जा सकता है। जबकि किसी पत्रकार बंधु द्वारा इस खनन की खबर इसके पहले भी प्रकाशित की थी लेकिन घूरपुर कारखास पर खनन सम्बन्धी अधिकारियो पर कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। लिंक सड़कों पर चालक बेखौफ होकर ओवरलोड वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के दौड़ रहे हैं। यातायात नियमों का सड़कों पर खुलेआम उल्लंघन हो रहा है नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही तो दूर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहनों को रोका तक नहीं जा रहा है। इन वाहनों की चेकिंग की जिम्मेदारी पुलिस, परिवहन ,खनन और वाणिज्य कर विभाग की भी है। लेकिन इन विभागों की लापरवाही के चलते दिन-रात ओवरलोड भारी वाहन बेखौफ गुजरते हैं। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी ओवरलोड भारी वाहन रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक फर्राटे भरते नजर आते हैं। भारी वाहनों के खिलाफ इस मार्ग पर परिवहन विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से वाहन चालकों के हौसले बुलंद है।वही ओवरलोड खनन के भारी वाहनों के आवागमन से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है । मिट्टी गिरने की वजह से सड़को  पर  धूल का गुब्बार उड़ता रहता है सड़क के आसपास रहने वाले बासिन्दों के लिए धूल परेशानी का सबब बनी हुई है।घरों और पेड़ों में मिट्टी की परत तक जम जाती है धूल से लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है इससे लोगों को बीमारियां होने का भय सता रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ओवरलोड वाहनों की वजह से छोटे वाहनों को तो करीब 1 किलोमीटर तक साइड ही नहीं मिलती है। वाहन के ओवरलोड होने से चालक सड़क से नीचे नहीं उतारते जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रा अधिकारी , उप जिला अधिकारी तथा थाना प्रभारियो की चुप्पी साधने से क्षेत्र की जनता तथा राहगीरों के लिए काफी मुश्किल है आना-जाना हाली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको लालपुर के किसी सिपाही के द्वारा ओवरलोड ट्रैक्टर को पास कराया जा रहा था विडियो वायरल के बावजूद भी उच्च अधिकारियों को इस बात का कोई असर नहीं पड़ा बेधड़क होकर गाड़ियों को रोड पर दौड़ाने की खुली छूट दे रखा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments