Breaking

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने अपने ही घर पर हथौड़ा चलाकर पेश किया मिसाल

प्रयागराज। लोग आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश 
केसरवानी  को अपने ही घर  पर हथोड़ा चलते देखा।हुआ दरअसल यह कि प्रयागराज के  कीडगंज मुहल्ले में सड़क  चौड़ीकरण का  अभियान हो रहा है। माहापौर  उमेश चंद्र गणेश केसरवानी का यहाँ अपना   निजी आवास जनपद प्रयागराज के कीडगंज  मोहल्ले में है तथा जिसका कुछ हिस्सा  चौड़ीकरण की हद में आ रहा था उसको  उमेश चन्द्र गणेश ने अपने ही हाथों से तोड़ डाला। श्री केसरवानी ने अपने घर के बड़े हुए चबूतरे के हिस्से को खुद ही हथोड़ा लेकर तोड़ना शुरू किया तो वहां उनके आस पड़ोस के लोग और  समर्थकों की भीड़ लग गई। लोगों के पूछने पर उन्होंने बताया कि अगर मेरे आवास का  कोई भाग चौड़ीकरण की हद में आ रहा है तो मैं उसे स्वयं तोड़ दूंगा ।महापौर की इस कार्रवाई से लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ और अपने जमीनी नेता की इस तरह कार्रवाई को देखकर उन्होंने उनके साथ मिलकर बढ़े हुए चबूतरे के भाग को तोड़ने में मदद किया। एक जमीनी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले माननीय श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को जनता अपने से जुड़ा हुआ मानती है क्योंकि उनके कार्य ,आचरण एवं व्यवहार में कहीं भी बनावटी पर नहीं है। अत्यंत सादगी भरा जीवन व्यतीत करते हैं तथा वह अन्य लोगों के लिए एक मिसाल पेश करते हैं। प्रयागराज में  एक राजनैतिक पार्टी के अत्यंत छोटे से पद से शुरू करके आज वह महापौर के कुर्सी पर विराजमान है ।वास्तव में उनका यह कार्य  उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जिन्होंने अपने घर के भाग को अनधिकृत रूप से सड़क पर बढ़ा रखा है। अपने महापौर के द्वारा इस तरह कार्रवाई देखकर हो सकता है ऐसे लोग स्वयं आगे आए और नगर निगम/प्राधिकरण  द्वारा की जा रही कार्रवाई में अपेक्षित सहयोग करने खुद आगे आये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments