Breaking

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

न्यू साइंस स्टडी पॉइंट में "तनावमुक्त परीक्षा की तैयारी" विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, जेसीआई ने किया बच्चों को प्रशिक्षित

● लखीमपुर के न्यू साइंस स्टडी पॉइंट में जेसीआई प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण 

"परीक्षाओं के तनाव से बचने का सबसे अच्छा तरीका है समय से पूर्व की तैयारी, नियमित अध्ययन और संयमित दिनचर्या।"

लखीमपुर। न्यू साइंस स्टडी पॉइंट में  जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित  "परीक्षाओं में तनाव से कैसे बचें" विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जेसी राम मोहन गुप्त एवं सह प्रशिक्षक जेसी मीता गर्ग ने उपस्थित प्रतिभागियों को परीक्षा क्या है ? इस दौरान होने वाली परेशानियों एवं उनके निराकरण, परीक्षाकाल में बरती जाने वाली सावधानियों आदि विषयों पर रुचिकर प्रशिक्षण प्रदान किया।
याददाश्त बढ़ाने, प्रश्न पत्र को भली भांति पढ़ने और समझने से संदर्भित विभिन्न अभ्यासों, समूह एवं व्यक्तिगत प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रशिक्षकों द्वारा परीक्षाओं की तैयारी व तनाव से बचने के विभिन्न तरीकों को बताते हुए समय बद्ध पढ़ाई करने, पढे हुए को लिखने व याद करने सहित समय-समय पर दोहराने और नियमित अध्ययन करने पर जोर दिया।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित राज्य प्रशिक्षक जेसी डॉक्टर राकेश माथुर द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य व संयमित खान-पान के विषय पर जानकारी प्रदान की गई। जेसी कुमार उत्कर्ष  की अध्यक्षता में व  जेसी ऋतिक साहू के संचालन में आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम "परीक्षाओं में तनाव से कैसे बचें" में सर्वोत्तम सहभागिता के लिए शौर्य गुप्ता, आयुष तिवारी और देवेश तिवारी को प्रशिक्षकों जेसी राम मोहन गुप्त व जेसी मीता गर्ग द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसी के साथ तरनी राना, अनय मिश्रा, सुयश सिंह व सजल आदि बच्चों की सहभागिता भी सराहनीय रही। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

संस्थान के धीरज श्रीवास्तव व नीरज श्रीवास्तव द्वारा जेसी परिवार एवं प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को नियमित अंतराल पर आयोजित करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर जेसीआई लखीमपुर खीरी से जेसी कुमार उत्कर्ष(अध्यक्ष), ऋतिक साहू(सचिव), उपाध्यक्ष प्रशिक्षण जेसी शुभम टंडन, उपाध्यक्ष प्रबंध जेसी अमित अग्रवाल, चेयरपर्सन जेसी रचना अग्रवाल सहित विभिन्न जेसी सदस्य व प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments