Breaking

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश और प्रदेश में हुआ चौमुखी विकास : अभिलाषा गुप्ता नन्दी

  प्रयागराज । 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने व कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इन्ही उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आज प्रथम सत्र में कल्लू कचौडी चौराहा मुट्ठीगंज तथा द्वितीय सत्र में नेतराम चौराहा कटरा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ चलाई गयी। कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, पार्षद किरन जायसवाल, नीरज टंडन सहित कई वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। अतिथियों द्वारा लोगों को विकसित भारत से संबंधित शपथ दिलायी गयी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सीबीसी द्वारा नगर निगम प्रयागराज के सहयोग से चलाये जा रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत प्रगति के स्वर्णिम पायदान पर पहुंच रहा है। भारत निरंतर सशक्त हो रहा है और अन्त्योदय के संकल्प को पूरा कर रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान, उज्ज्वला, पीएम विश्वकर्मा योजना, बैंकों के माध्यम से चलायी जा रही मुद्रा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना आदि के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करती निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के प्रति बेहतरीन योजनाओं को आमजन तक पहुचाने के लिए धन्यवाद दते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि यहां पर लगाये गये कैम्पों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, आवास योजना आदि का रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में देश और प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है।महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने मोदी की गारंटी वैन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को बिना भेदभाव जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिले, यही मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को अपने सपनो का घर मिला है। आयुष्मान कार्ड से गरीब बीमार व्यक्ति का निःशुल्क इलाज हो रहा है। नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया कि योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, डूडा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, आधार सेवा केन्द्र, जिलापूर्ति कार्यालय, उज्ज्वला, स्वास्थ्य कैम्प, आयुष्मान, जिला उद्योग तथा केनरा बैंकों स्टाल लगाये गये। स्टालों पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पंजीकरण कराकर लाभ लिया गया। उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित 2024 का कैलेण्डर, बुकलेट, फ्लायर आदि उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में राघवेन्द्र कुशवाहा, कुंज बिहारी मिश्र,नरसिंह, किशोरी लाल जायसवाल, स्वाती गुप्ता, परमानन्द वर्मा, सत्या जायसवाल, सचिन जायसवाल, रतन प्रकाश शुक्ला, राजेश केसरवानी, हर्ष केसरी, हरीश मिश्र, आलोक वैश्य, रामजी केसरवानी, प्यारे लाल जायसवाल, आशीष, अंकुश, लवकुश, दीपक, शुभम अर्पित, विजय जायसवाल, संदीप जैन, पूजा सिंह, आंचल ओझा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments