प्रयागराज। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत तथा महानगर क्षेत्र में पहुंच रही है। इसी क्रम में आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नगर निगम के सहयोग से महानगर में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रथम सत्र में वात्सल्य चौराहे के पास तथा द्वितीय सत्र में शांतीपुरम् चौराहा फाफामऊ में पहुंची। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, डा. एल.एस. ओझा, डा. कृतिका अग्रवाल, सोनू पाठक पार्षद, अर्चना शुक्ला, डा. एम.एस. राणा, सचिन जायसवाल, अनिल, गणेश वर्मा, आनन्द वैश्य सुदर्शन, ज्ञानेन्द्र गुप्ता चन्द्रा अहलुवालिया, विनीता गुप्ता, वीना राय, माधवी चटर्जी, अक्षय मौर्या, विनय प्रजापति, विकास श्रीवास्तव, हरदेव सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विकसित भारत की शपथ भी दिलायी गयी। लाभार्थियों ने मेरी महानी मेरी जुबानी के तहत अपने-अपने अनुभव को साझा किया।
डॉ कृतिका अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को आसान बनाना है। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सशक्त माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए थे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने कहा कि जब मोदी की गारंटी वाली गाडी आपके क्षेत्र में पहुंचे तो उस क्षेत्र का हरेक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचे। उन्होंने पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, हर घर जल, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान कार्ड आदि की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान लगाये गये स्टाल पर सभी लोग जाकर योजनाओं की जानकारी और लाभ जरूर लें।विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी, भारत सरकार राम मूरत ने बताया कि आज आनलाइन क्विज में कई लोगों ने प्रतिभाग किया जिनमें से गणेश वर्मा तथा विनीता गुप्ता विजयी रहीं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को कलेण्डर, बुकलेट तथा फ्लायर देकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि 23 फरवरी को को प्रथम सत्र में अतरसुईया चौराहा तथा द्वितीय सत्र में प्रीतमनगर दुर्गा पूजा पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन पहुंचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments