Breaking

शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद द्वारा प्रमाणित एडवोकेट व्हीकल्स आइडेन्टिफिकेशन स्टीकर का हुआ विमोचन

प्रयागराज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में Advocate Vehicles Identification Sticker हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसका संचालन महासचिव श्री नितिन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री शेखर कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथिगण के रूप में न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी व  न्यायमूर्ति श्री अरूण कुमार सिंह देशवाल सहित श्री आशुतोष कुमार सण्ड (शासकीय अधिवक्ता) उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के आरम्भ में द्वीप प्रज्जवलित कर मॉ सरस्वती वन्दना की गयी। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, महासचिव श्री नितिन शर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।     
मुख्य अतिथि  न्यायमूर्ति श्री शेखर कुमार यादव जी ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं अधिक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा Advocate Vehicles Identification Sticker जारी करने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है, जो उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी होगा। विशिष्ट अतिथि  न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि Advocate Vehicles Identification Sticker जारी होने से विधि व्यवसाय के अलावा दूसरे व्यवसाय में संलिप्त व्यक्ति भी अपने-अपने वाहनों में हाई कोर्ट  अंकित कराकर दुरूपयोग करते थे जिससे हाईकोर्ट जैसे महान संस्थान की छवि धूमिल होती थी। उक्त स्टीकर के जारी होने से इस समस्या का निदान सम्भव हो जायेगा।  विशिष्ट अतिथि  न्यायमूर्ति श्री अरूण कुमार सिंह देशवाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद द्वारा अपने अधिवक्ता सदस्यों को Advocate Vehicles Identification Sticker जारी करने से उच्च न्यायालय में नियमित रूप से विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं को काफी सहुलियत होगी, जिसके लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद की सम्पूर्ण कार्यकारिणी प्रशंसा की पात्र है।   
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद द्वारा प्रमाणित Advocate Vehicles Identification Sticker जारी करने हेतु कठोर नियमावली बनायी गयी है। स्टीकर जारी होने के पश्चात प्रत्येक माह जारी किए गये स्टीकरों का सम्पूर्ण विवरण सूची सहित जिला/पुलिस प्रशासन, प्रयागराज को उपलब्ध करायी जायेगी।  उक्त अवसर पर श्री आशुतोष कुमार सण्ड (शासकीय अधिवक्ता) श्री अमित कुमार श्रीवास्तव (अमित कुमार), वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सर्वश्री आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण), सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अजय सिंह (संयुक्त सचिव लाइब्रेरी), अंजना चतुर्वेदी (संयुक्त सचिव, महिला), अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा (ओ.पी. विश्वकर्मा), अरविन्द कुमार सिंह, सुधीर कुमार केसरवानी (एस के केसरवानी), अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह (कार्यकारिणी सदस्यगण) सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments