Breaking

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

आयकर विभाग द्वारा अंतरिम बजट -2024 पर सेमिनार का आयोजन किया गया

प्रयागराज मे आयकर विभाग द्वारा अंतरिम बजट -2024 पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन माघ मेले में लगे हुए आयकर शिविर में आयोजित किया गया। इस शिविर में इस आयोजन को मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी की पहल पर किया गया। 
पुरातन काल से माघ मेले का आयोजन ज्ञान वर्धन, आपस में जानकारियों को साँझा करने के लिये, नये विचारों का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता था। इस ज्ञान के हवन में मुख्य वक्ता श्री एन सी अग्रवाल ने अंतरिम बजट के प्रावधानों पर चर्चा की.कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य आयकर आयुक्‍त इलाहाबाद डॉ श्रीमती  शिखा दरबारी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया । प्रारम्‍भ में अपर आयकर आयुक्‍त श्री शिव कुमार राय द्वारा आज के सेमिनार की रूप रेखा रखी गई ।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित शहर के वरिष्‍ठ चार्टर्ड एकाउन्‍टेंट श्री एन०सी०अग्रवाल ने अन्‍तरिम बजट पर विस्‍तृत जानकारी प्रस्‍तुत की तथा यह बताया कि भारत सरकार द्वारा पेश बजट का समाज पर क्‍या असर पडेगा, विकास में क्‍या योगदान होगा , कर दाताओं को क्या लाभ होगा।  मुख्य आयकर आयुक्‍त इलाहाबाद डा०श्रीमती  शिखा दरबारी ने बजट पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे विभाग का बजट से सीधा सम्‍पर्क होता है , भारत सरकार द्वारा जो बजट प्रस्‍तुत किया जाता है उसमें आयकर विभाग के उपर महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी होती है, जो सरकार द्वारा लक्ष्‍य दिए जाते हैं उन्‍हें हम पूरी निष्‍ठा एवं लगन के साथ पूर्ण करते हैं । उन्होंने कहा कि माननीय वित्‍त मंत्री जी ने बजट भाषण में कहा है कि जिस भी कर दाता पर वित्‍तीय वर्ष 2009-10 तक  रू० 25,000/- तक मांग बकाया है तथा वित्‍तीय वर्ष 2009-10 से वित्‍तीय वर्ष 2014-15 की अवधि में रू० 10,000/- तक का बकाया है उसे माफ किया जाएगा । इस सम्बन्ध में जैसे ही निर्देश प्राप्त होगा हम सभी उस पर अमल करेंगे और पुरानी बकाया मांग को समाप्त करेंगे । इससे छोटे कर दाताओं जो अपनी पुरानी बकाया मांग को लेकर परेशान रहते है, लाभ होगा । कार्यक्रम में  आयकर विभाग के उच्‍चाधिकारियों प्रधान आयकर आयुक्‍त इलाहाबाद श्री राधे श्‍याम, प्रधान आयकर आयुक्‍त कानपुर डा०श्रीमती प्रीति जैन दास एवं अपर आयकर आयुक्‍त इलाहाबाद श्री  शिव कुमार राय ने भी बजट पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम के दौरान मुख्य आयकर आयुक्त के साथ-साथ अपर आयकर आयुक्त श्री शिव कुमार राय, अपर आयकर आयुक्त श्री ए के सिंह, सहायक आयकर आयुक्त श्री सौरभ गुहा, श्री टी०एस०पंचपाल,आयकर अधिकारी श्री रवि कुमार मेहता , सुब्रतो गुप्‍ता, एन०के०वर्मा, आयकर कर्मचारी महा संघ के जोनल सचिव श्री योगेश्‍वर राय , नागेन्‍द्र सिंह यादव, रविन्‍द्र कुमार गौड, रोहित सिंह,  ज्ञानेन्‍द्र श्रीवास्तव, मदन कुमार ,पुरुषोत्तम शर्मा सहित आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश्वर राय एवं धन्‍यवाद ज्ञापन आयकर अधिकारी श्री रवि कुमार मेहता द्वारा किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments