Breaking

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

धूमधाम से संपन्न हुआ भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज का 105वां स्थापना दिवस समारोह

●  हाईस्कूल, इंटर मीडिएट की सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों की मेघा का हुआ सम्मान

लखीमपुर। नगर पालिका अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव की अध्यक्षता, प्रधानाचार्या डा ज्योति तिवारी के मार्गदर्शन एवं शिक्षिका क्षमा टंडन के सुंदर संचालन में संपन्न हुए भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज का 105वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम, सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा ज्योति तिवारी द्वारा गत वर्ष की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई। विद्यालय के शिक्षिकाओं के सुघड़ निर्देशन में प्रतिभावान छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें उड़ी जाए रे बसंती चुनर सिर से.. मनमोहक बासंती नृत्य, पारिवारिक महत्व को दर्शाती लघु नाटिका बागबान रब है बागबान.. की भावुक प्रस्तुति ने एक ओर जहां दिल जीत लिए तो वहीं बुढ़ापे में जब कोई साथ न दे तो बच्चे अपने बाबा दादी, नाना नानी को बढ़ कर सहारा देते हैं भाव को दर्शाती प्रस्तुति दादा जी की छड़ी हूं मैं.. को भी काफी सराहना मिली। इसी के साथ विशेष प्रस्तुति के रूप में छात्राओं द्वारा अद्भुत्व नृत्य भाव आधारित चित्रमय प्रस्तुति, श्रीराम की गुरुकुल शिक्षा के विहंगम दृश्य, चंद्रयान विजय, ताइक्वांडो, लावणी, मनमोहक राजस्थानी नृत्य आदि ने सभी के मन मोह लिए।

मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर किया ऊर्जित

बसंत पंचमी पर आयोजित कालेज के वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष डा0 इरा श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि द्वय जिला विद्यालय निरीक्षक डा महेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला संयोजक भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ कमलेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्या डा ज्योति तिवारी एवं विभिन्न सम्मान्य अतिथियों द्वारा विशिष्ट मेधाओं और 270 मेधावी छात्राओं को पदक, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिवार, शिक्षिकाओं और प्रतिभावान छात्राओं को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की गई। कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा आर्य समाज की संस्कृति, ओम एवं गायत्री मंत्र के महत्व को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राम मोहन गुप्त एवं विद्यालय की प्रवक्ता अर्चना गुप्ता द्वारा विद्यालय की सर्वोत्तम वक्ता एवं सर्वोत्तम कार्यकत्री छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में मेजर यज्ञ दत्त मिश्र, दयानंद शुक्ला, अभय अग्निहोत्री, राम मोहन गुप्त, राम जन्म बरनवाल, प्रज्ञांशु आर्य बरनवाल, दीपा पुरी, मिथलेश गुप्ता, आरती चोपड़ा, किरन रस्तोगी, निर्मला, जयश्री सक्सेना, अर्चना गुप्ता, सुषमा गौतम, डा कृष्णा चंद्रशेखरन, अर्चना वर्मा, वंदना उत्तम, रुचि श्रीवास्तव, सीमा यादव, सुनीता गुप्ता, आकांक्षा यादव, रश्मि सिंह, जसमती, राजश्री खन्ना, मंचल गुप्ता, हिमांशु भारद्वाज, संदीप कुमार गुप्त, मनोज सिंह, नवनीत कुमार सहित भारी संख्या में अभिभावक, विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments