Breaking

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

10 फरवरी से प्रतिभा विकास समर्पित होगा कथाकुंज का पांच दिवसीय वसंतोत्सव आयोजन read more ....

● 10 फरवरी से पांच दिवसीय वसंतोत्सव मनाएगा कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद

● सुप्रसिद्ध मॉडल व समाजसेविका मीनू कुमार के कुशल संयोजन में होगा वसंतोत्सव

लखीमपुर। कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद नित नए कार्यक्रमो के माध्यम से साहित्य ही नही सभी तरह की प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, श्रीराम दीपोत्सव, गणतन्त्र दिवस के बाद अब बसंत उत्सव मनाया जायेगा। ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी विधाओं के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे, जिनमे सिंगिंग, पेंटिंग,  ड्राइंग, काव्य, समूह , आदि में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। प्रतिभागियों को मां सरस्वती सम्मान दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजन हेतु सुप्रसिद्ध मॉडल मीनू कुमार जो कथाकुंज दिल्ली समाजसेवा विभाग की अध्यक्ष भी है और एक समाजसेविका भी है, को नियुक्त किया गया है।I

 कथाकुंज के संस्थापक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि कथाकुंज की विभिन्न इकाइयां भी अपने अपने प्रदेशो में आयोजन कर रही है जिनमे ऑफलाइन कार्यक्रम शामिल है। उंन्होने सभी से इन आयोजनों में हिस्सा लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments