प्रयागराज : रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के प्रांगण में UP 112 की तैयारियो का जायजा लेने पहुंची अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती नीरा रावत का माघ मेला क्षेत्र में सलामी गार्द के साथ स्वागत किया गया | मानसरोवर सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों का किसी भी आपात कालीन स्थिति में UP 112 आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेगी | महोदया द्वारा UP112 की आकस्मिक सेवाओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि माघ मेला सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मेला क्षेत्र में आपातकालीन सेवा UP 112 के संसाधनों की बढ़ोतरी की जा रही है मेला क्षेत्र में घटना/दुर्घटना जैसी आपातकाल सूचना पर सहायता मांगने वाले व्यक्ति/श्रद्धालु के पास औसत रिस्पांस के साथ अभिलंब पहुंच जा सके और उस व्यक्ति/श्रद्धालु की सहायता की जा सके इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती नीरा रावत नें मेला क्षेत्र का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री रमित शर्मा के साथ कोतवाली माघ मेला मे बन रहे UP112 के कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम माघ मेला पहुंचकर महोदया नें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए | महोदया के माघ मेला प्रयागराज आगमन पर पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र माघ मेला के द्वारा सधन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया | इस दौरान अन्य पुलिस अधीक्षक के साथ अधिकारी / कर्मचारी भी गण उपस्थित रहे।
शनिवार, 13 जनवरी 2024
अपर पुलिस महानिदेशक ने माघ मेला क्षेत्र में UP 112 की सुरक्षा का जायजा लिया...

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments