प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बच्चे को सुपुर्द करने के संबंध में।उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल रेलवे सुरक्षा बल ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गाडी सं0 12311 कालका एक्सप्रेस के साधारण कोच मे एक बच्चा जिसका नाम आर्यन कुमार उर्फ कारू को दो स्थानीय महिलाओं द्वारा अपहरण कर ले जाया जा रहा था। सूचना पर शिव कुमार सिह,पोस्ट कमाण्डर/रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के नेतृत्व में गाडी सं0 12311 कालका एक्स के प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म सं 01 पर आने पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोंग से गाडी के सभी कोचां की सघन चेकिंग की गई|चेकिग के दौरान इंजन के पास लगे जनरल कोच में दो संदिग्ध महिलायें 05 बच्चों के साथ मिली|उनसे पूछ-ताछ करने पर संदेहजनक स्थिति में महिला कांस्टेबल के सहयोग से उन्हें उतरवा कर पोस्ट पर महिला कांस्टेबल की निगरानी में रखा गया| पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम.पूजा देवी जिला कोडरमा झारखण्ड बताया एवं बरामद किये गये बच्चों का नाम प्रिंस कुमार, राजकुमार ,रिशू कुमार , पायल कुमारी , आर्यन कुमार पुत्र गोपी यादव मोहल्ला तिलैया देवी मण्डप रोड जिला कोडरमा झारखण्ड बताया।पुलिस थाना कोडरमा के मुकेश कुमार उप निरीक्षक हमराह स्टाफ के आने पर उन्हे दोनो महिलाओं एव सभी बच्चो को सुपूर्द किया गया है।
शनिवार, 20 जनवरी 2024
Home
/
जनपद
/
आरपीएफ ने कालका मेल संदिग्ध परिस्थितियो मे पाँच बच्चो दो महिलाओ को उतारा सम्बनिधित थाने को सौपा
आरपीएफ ने कालका मेल संदिग्ध परिस्थितियो मे पाँच बच्चो दो महिलाओ को उतारा सम्बनिधित थाने को सौपा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments