Breaking

शनिवार, 6 जनवरी 2024

गर्भगृह में विराजेंगे रामलला,किन्नर समाज जलाएगा दीपःटीना मां

प्रयागराज ।। लगभग पांच सौ वर्ष बाद अयोध्या के गर्भगृह में प्रभु श्रीराम के विराजमान होने पर किन्नर समाज 22 जनवरी को प्रयागराज ही नहीं बल्कि प्रदेश का वह स्थान दीपों से जगमाएगा जहां समाज का जीवन-यापन है। प्रभु के स्नेह पत्र कलश यात्रा निकालते हुए किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य स्वामी कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां ने कहीं। टीना मां ने बताया कि वह समाज के साथ तभी से संगम नगरी में कलश यात्राएं लेकर जन-जन तक पहुंच रहे हैं जबसे 22 जनवरी की तिथि उदघोषित हुई है। समाज के लोग प्रभु श्रीराम के हक में मंगल गीत तब तक गाते रहेंगे जब तक उनको सही स्थान मिलेगा। दावा किया कि समाज के साथ प्रभु का वह लगाव है जो हर कोई जानता है कि माता कैकई के 14 वर्ष के वनवास का वर मांगने पर श्रीराम वन को प्रस्थान कर रहे थे तो अयोध्या वासी उन्हें सरजू तट तक विदा करने पहुंचे थे। वनवास जाते हुए श्रीराम ने सभी नर-नारी को वापस लौटने के लिए कहा लेकिन किन्नरों को कुछ निर्देश न मिलने पर 14 वर्ष का समय समाज ने उनके इंतजार में व्यतीत कर दिया था। श्रीलंका से विजय प्राप्त कर लौटने के दौरान किन्नर माताओं ने प्रभु की आरती भी उतारी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments