Breaking

शनिवार, 6 जनवरी 2024

पॉस एरिया शहर के सिविल लाइन्स हॉटस्टाप चौराहे पर नो पार्किंग जोन सड़क के किनारे कार मेकनिको का कब्ज़ा

पॉस एरिया शहर के सिविल लाइन्स हॉटस्टाप चौराहे पर नो पार्किंग जोन सड़क के किनारे कार मेकनिको का कब्ज़ा
हर दिन घंटो ज़ाम से झूझते हैं आम जनमानस

प्रयागराज। थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पॉस एरिया सिविल लाइन्स हॉटस्टाप चौराहे सड़क के किनारे अवैध रूप से नो पार्किंग जोन मे कार मैकेनिको द्वारा दुकान खोलकर ज़ाम को दावत दें रहे है। ट्रैफ़िक पुलिस की व्यवस्था को ध्वस्त करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है यह कार मेकनिक जिनकी गुंडई चरम सीमा पर है कुछ दूर चौराहे पर ट्रैफ़िक व्यवस्था दुरुस्त करने वाले ट्रैफ़िक पुलिस को खुली चेतावनी दे रहे हैं। बार बार पुलिस के समझाने के बाद भी वाहन हटाने को त्यार नहीं रहते है औऱ गाड़ी हटाने को लेकर आम जनमानस से गुंडई करते है। आस पास के लोगो का कहना है की हर दिन गाड़ी हटाने को लेकर किच किच होती रहती है। जब मेकनिको की शिकायत करने की बात कही जाती है तो कहा जाता हैं की जहा जाना हो जाओ यहां पुलिस औऱ नगर निगम दोनों को पैसा दिया जाता है। कोई नहीं सुनेगा प्रति दिन इनके अवैधरूप दुकान संचालित करने के कारण घंटो ज़ाम लगा रहता है। उसी मार्ग से वी.आई. पी वी. वी आईपीयो का गुज़ारना भी रहता है। हाईकोर्ट के जाजेस औऱ अधिकारियो की गाड़ी दिनभर उस रोट से गुज़रती हैं। लेकिन प्रशासन इस समस्या को सुधारने मे नाकाम क्यों हैं यह एक बड़ा सवाल हैं? गर्ल्स हाईस्कूल वाली रोड पर रोजाना सुबह से पूरी रोड पर खुलेआम कार के मैकेनिको द्वारा कार खोल कर काम लगवाया जाता हैं औऱ शहर वासियों परेशान कर ज़ाम लगवाकर सर दर्द बड़ा देते हैं देखना यह की प्रशासन शहर वासियों को इस समस्या से कब राहत देती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments