Breaking

शनिवार, 20 जनवरी 2024

गांव के वैरागी ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अपनी रचनाओं से मचाई धूम

    ● कवि डॉ प्रदीप वैरागी को कला रंग सम्मान

पुवायां,शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव धारा निवासी राष्ट्रीय कवि और साहित्यकार डॉ प्रदीप वैरागी ने राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित "युवाओं के राम" कार्यक्रम में अपनी रचनाओं से धूम मचा दी।
श्री वैरागी को उनकी साहित्यिक एवं सामाजिक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय कला मंच की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित "युवाओं के राम" कवि सम्मेलन में कला रंग सम्मान से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस (युवा पखवाड़े) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में तमाम शिक्षाविदों और गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रीय कवि प्रदीप वैरागी की कविताएं सुनकर मुक्त कंठ से सराहना की।उन्होंने कविता पाठ करते हुए कहा कि,"युगों-युगों की कठिन तपस्या अब साकार हुई है।
अवधपुरी सज धजकर जैसे नव आकार हुई है।
धरती से अंबर तक देखो नाम प्रभू का छाया,
दुनिया भर में राम नाम की जय जयकार हुई है।।
जिसे सुनकर सम्पूर्ण सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर गीतकार कमल सक्सेना, वैभव शुक्ला, सहित तमाम कवि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कवि केशव सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केपी सिंह, विशिष्ट अतिथि पवन सक्सेना एवं दिनेश कुमार , राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक प्रशांत यादव, प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ भूपेंद्र सिंह नितिन कुमार डॉ रामबाबू सिंह, डॉ राजीव यादव, प्रदेश सहमंत्री अवनी यादव आदि मनीषी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments