Breaking

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

प्रयागराज / रंगदारी मांगने के आरोपी पत्रकार को पुलिस ने भेजा जेल

प्रयागराज कैंट पुलिस ने रंगदारी और एससी-एसटी के मामले में पत्रकार विनय रघुवंशी निवासी एडीए कॉलोनी प्रीतनगर, धूमनगंज को जेल भेज दिया है। इस मामले में चार अन्य आरोपी हैं, जिन्हें पुलिस खोज रही है।
कैंट थाने में म्योर रोड निवासी मंजू चंद्रा ने दिसंबर 2023 में विनय रघुवंशी समेत पांच के खिलाफ मारपीट, गालीगलौच, एससी-एसटी, रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आदित्य तिवारी उनके खाली प्लाट पर चाय की दुकान खोलने के अनुमति मांगी थी। बाद में आरोपियों ने जबरन प्लाट में निर्माण करा लिया। विरोध पर मारपीट, गालीगलौच की। बाद में पीडीए ने शिकायत पर संज्ञान लेकर अवैध निर्माण को ढहा दिया था। इसके बाद आरोपियों ने घर पर चढ़कर धमकी दी थी कि जो निर्माण ध्वस्त कराया है उसके बदले 20 लाख रुपये दो। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्रकार विनय रघुवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments