दिल्ली (विकास मिश्र)। आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय की नाट्य-समिति ‘रंगायन’ करेगी तीन नाटकों का प्रदर्शन।आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय (दिल्ली-विश्वविद्यालय) की नाट्य समिति ‘रंगायन’ अपनी यात्रा के बीसवें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर इस वर्ष पाँच दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन करने जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ज्ञानतोष कुमार झा ने बताया कि ‘रंगायन’ के बीस वर्ष पूरा होने के विशेष अवसर पर इस वर्ष के नाट्योत्सव के अंतर्गत 29 से 31 जनवरी के बीच श्रीराम सेंटर, मंडी हाउस में क्रमशः रामवृक्ष बेनीपुरी का प्रसिद्ध नाटक ‘अम्बपाली’, मन्नू भंडारी का ‘महाभोज’ तथा प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक रंजीत कपूर का ‘एक घोड़ा छह सवार’ का मंचन किया जा रहा है। इन प्रस्तुतियों में महाविद्यालय के पूर्व और वर्तमान विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही एक फरवरी को मुक्तधारा ऑडिटोरियम में अन्तर्महाविद्यालय मंचीय नाट्य-प्रतियोगिता तथा दो फरवरी को कॉलेज प्रांगण में अन्तर्महाविद्यालय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले प्रतियोगिता के आरंभिक चरण में दो दर्जन से अधिक नाट्य-टोलियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञातव्य हो कि ‘रंगायन’ आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय की बहुचर्चित ‘नाट्य-समिति’ है जिसकी स्थापना प्रसिद्द नाट्य-आलोचक जयदेव तनेजा और प्रो. ज्ञानतोष कुमार झा के प्रयास से वर्ष 2003 में हुई थी। ‘रंगायन’ ना सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय की विशिष्ट रंग समिति बन गई है बल्कि इसकी प्रस्तुतियों की सराहना तमाम रंग-समीक्षकों और कला-मर्मज्ञों ने की है। पिछले बीस वर्षों में ‘रंगायन-समिति’ ने अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न रंगमंचीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अनेक पुरस्कार प्राप्त किया। ‘रंगायन’ से जुड़े अनेक छात्र-छात्राएँ देश की नामचीन संस्थाओं से जुड़ चुके हैं। प्रसिद्ध अभिनेता राज कुमार राव भी इस महाविद्यालय में पढ़ते हुए ‘रंगायन’ के हिस्सा रहे हैं। प्रो. विनिता तुली,संयोजक,रंगायन समिति ने बताया कि इस वर्ष पूर्व विद्यार्थियों और वर्तमान विद्यार्थियों के लिए एक महीने का नाट्य-कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस वर्ष के इन तीनों नाटकों का निर्देशन क्रमशः रवि तनेजा, सुमन कुमार तथा वशिष्ट उपाध्याय ने किया है।
गुरुवार, 25 जनवरी 2024
29 जनवरी से श्रीराम सेंटर में आरंभ होगा पांच दिवसीय ‘रंगशीर्ष जयदेव नाट्य-उत्सव’
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments