Breaking

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

खीरी पहुंचे उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य ने नशा उन्मूलन एवं बाल श्रम विषय पर दिए आवश्यक निर्देश

खीरी पहुंचे उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्याम त्रिपाठी, अफसरों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 09 जनवरी। बुधवार को उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्याम त्रिपाठी अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, उनके जनपद आगमन पर डीपीओ संजय निगम ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। सदस्य श्याम त्रिपाठी ने जिला कारागार, जिला अस्पताल, वन स्टाप सेन्टर एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। आयोग सदस्य ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली, साथ ही साथ जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।

आयोग सदस्य ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय (पीकू वार्ड) आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। वहां महिलाओं एवं बच्चों से उनके द्वारा वार्ता की गई एवं जरूरी व्यवस्थाओं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तत्पश्चात वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया। वहां सवासिनियों से मिले एवं स्टाफ आदि के साथ केंद्र के कार्यों की चर्चा की।

इसके बाद उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों संग बाल संरक्षण के मुद्दों पर बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग के सदस्य ने बाल श्रम एवं नशा उन्मूलन एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर अधिकारियों को निर्देश दिए। 

बैठक में योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय स्थापित करके मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ पात्र बच्चों को दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, स्पॉन्सरशिप, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल श्रम अभियान आदि की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण समिति आदि के साथ बाल संरक्षण के मुद्दों पर बैठक ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments