प्रयागराज कौंधियारा के निरौंधा में संचालित आयुष्मान आरोग्य केंद्र तीन वर्षो से बनने के बाद भी नहीं हो रहा संचालित। जिसको छः लाख की लागत से निर्मित किया गया है। जब से आरोग्य केन्द्र बना हुआ है तब से इसमें ताला लटक रहा है। इस केन्द्र में नियुक्त किये गये डाक्टर कभी नहीं आते। सीएचसी अध्यक्ष डाक्टर पवन कुमार से ताला बंद होने का वजह पूछने पर बताया गया की केन्द्र तक जाने का रास्ता न होने और सफाई व्यवस्था न होने के कारण डाक्टर केन्द्र पर बैठने से घबराते है। उन्होंने ने बताया की सफाई कर्मी न आने की वजह साफ सफाई भी नहीं किया जाता केंद्र के अंदर व बाहर कचरे का अंबार लगा हुआ है।
सोमवार, 29 जनवरी 2024
प्रयागराज / आयुष्मान आरोग्य केंद्र में लटक रहा ताला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments