Breaking

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं ने रंगों से उकेरे श्रीराम, कथाकुंज की अनुपम प्रस्तुति

     ● अनुप्रिया                    ● खुशी राज

● ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं ने रंगों से उकेरे रामजी, कथाकुंज की अनुपम प्रस्तुति

दैनिक जनजागरण न्यूज। बिहार के अत्यंत पिछड़े वांका हो या पूर्णिया के ग्रामीण बच्चे अनमोल रत्न है ,कथाकुंज द्वारा आयोजित श्रीराम दीपोत्सव में इनके बनाये चित्रों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जिनमे खुशी राज पूर्णिया से व अनुप्रिया बांका हैं। इनकी पेंटिंग बहुत सराहनीय रही। कथाकुंज को प्रतिदिन बहुत सी पेंटिंग प्राप्त हो रही है पर इन बच्चों की सराहना हेतु कुछ की प्रतिभा का दर्शन करें,। कथाकुंज इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments