कौशाम्बी। शासन के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर वाहन चेकिंग व नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाने हेतु थाना संदीपन घाट क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज में चायल क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी वा थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने वाहन चेकिंग लगा कर कई गाड़ियों के हूटर व चेकिंग के दौरान ब्लैक फ़िल्म निकलवाया तथा तमाम चार पहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान काफी संख्या में चालान भी किया गया और क्षेत्राअधिकारी ने चार पहिया वाहन कि जघन्य चेकिंग के दौरान चालकों को सख्त निर्देश दिया की गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर ना चले जिससे किसी भी घटना या दुर्घटना की संभावना हो सकती है किसी भी प्रकार से परिवहन नियम का उल्लंघन ना किया जाए और खासकर निजी गाड़ियों में किसी भी प्रकार के हुटर इत्यादि का बिना अनुमति के इस्तेमाल न किया जाए और वाहन चलाते वक्त परिवहन नियम व सीट बेल्ट का अवश्य इस्तेमाल करें तथा ऑटो रिक्शा विक्रम टेंपो इत्यादि के ड्राइवर को भी समझते हुए बताया कि निर्धारित स्थान पर ही सवारी उतरे व बैठाले और अपने वाहन को चिन्हित स्थान पर ही स्टैंड हेतु खड़ी करें क्षेत्राधिकारी ने समझाते हुए चालकों को बताया कि वाहनों के नियमता: सभी कागजात सही कर गाड़ी में साथ रखें वही जनपद में शासन के निर्देशानुसार फ्लैग मार्च वा खासकर चारपहिया वाहन के चेकिंग अभियान से हवाला कारोबारीयों ,तस्करो अपराधियों की कमर टूट सकती है जिससे जनपद की जनता को काफी राहत भी मिल सकती है वही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रोड पर अतिक्रमण करने वालों को भी सख्त निर्देश दिए थाना अध्यक्ष संदीपन घाट व मूरतगंज चौकी प्रभारी के निरंतर प्रयास से मूरतगंज इत्यादि व्यस्त बाजारों व चौराहो पर जाम व ट्रैफिक तथा अतिक्रमण इत्यादि की स्थिति सुधरती हुई प्रतीत होती है मूरतगंज में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान मैं चौकी प्रभारी मूरतगंज अवध राज यादव मै पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहे!
शनिवार, 20 जनवरी 2024
कौशांबी / क्षेत्राधिकारी ने थाना अध्यक्ष संदीपन घाट संग जघन्य चेकिंग अभियान चलाया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments