Breaking

सोमवार, 8 जनवरी 2024

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज की बैठक हुई संपन्न

● वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज की बैठक हुई संपन्न ,कई प्रस्ताव हुए पारित तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
प्रयागराज। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में  पूर्व सैनिक मिलन व मासिक बैठक सत्संग भवन,लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क पोनप्पा रोड न्यू कैंट प्रयागराज में  संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ईश्वर चंद तिवारी तथा संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल  संयोजन एसएन मिश्रा व जी यादव  ने किया बैठक की शुरुवात भारत माता की जय ,वंदे मातरम, पूर्व सैनिक आए हैं नही रोशनी लाए हैं ,पूर्व सैनिक की क्या पहचान सेवा साहस और सम्मान ,पूर्व सैनिक जिंदाबाद  नारों के साथ शुरू हुई तत्पश्चात पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक के विचार बिंदुओं और मांगों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसपर लोगों ने अपने विचार रखते हुए प्रस्ताव सर्व  सम्मति से पारित किया और कार्य योजना बनाई गई  जो इस प्रकार हैं 1- परिचय एवं मेल मिलाप 2- पिछली बैठक की संपुष्टि 3- संगठन की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान चलाना 4-  17 दिसंबर पेंशनर दिवस समारोह कोरल क्लब उत्तर मध्य रेलवे सिविल लाइंस प्रयागराज में सभी पेंशनर्स के साथ संपन्न हुआ था जिसमें 33 मांगें पूर्व सैनिकों  सहित  पारित हुए थे जिसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री,रेल मंत्री,संचार मंत्री,पेंशन मंत्री व वित्त मंत्री को भेजा गया 5- वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर कर पुनरीक्षित पेंशन का भुगतान  शीघ्र हो  6- पूर्व सैनिकों का नेशनल हाईवे  टोल टैक्स माफ हो जैसे पहले था 7- उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों का हाउस टैक्स माफ करें जैसे देश के 16 प्रदेशों में माफ है 8- अग्नि वीर सेना योजना की खामियां सरकार  दूर करें 9-पूर्व सैनिको की पहले से चली आ रही सुविधाओं में कटौती ना हो 10- पुरानी पेंशन बहाल हो तथा एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने  11- सभी पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि 65  ,70 और 75 वर्ष आयु पूरा होने पर क्रमशः  पांच,दस,पंद्रह प्रतिशत पेंशन वृद्धि मिले 12- वरिष्ठ नागरिक को रेल किराये में छूट हो जैसे पहिले थी 13- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से तपोवन पार्क में होगा  14- 14 जनवरी पूर्व सैनिक दिवस /वेटरंस डे जो वेटरेनस ब्रांच सब एरिया हैडक्वाटर न्यू कैंट प्रयागराज के आयोजन में 14 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे ऑडिटोरियम सभागार एम एच परिसर ई सी एच एस पाली क्लीनिक के उत्तर दिशा में आयोजित होगा कर्नल वेटरंस के आमंत्रण पर,वहां सभी पूर्व सैनिक व वीर नारियों को शामिल होना है जिसकी जानकारी पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने दिया,इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे  ईश्वर चंद तिवारी ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है हम लोग एकजुट होकर अगर अपनी मांगों को संवैधानिक तरीके से सरकार को भेजेंगे और मुद्दे उठाते रहेंगे तो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी हम हताश न हो निराश ना हो हमेशा अग्रसर रहे यही संगठन की विचारधारा है आप सबको नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां जय हो विजय हो कहा, बैठक में  शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आई सी तिवारी , जी यादव ,बच्चा लाल प्रजापति, एस एन मिश्रा ,एम हसन ,बीके त्रिपाठी, लल्लन मिश्रा, सुरेश चंद्र ,प्रमोद कुमार सिंह ,शेषमणि त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार सिंह ,धनंजय चौबे आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन से श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व जलपान नाश्ता के साथ बैठक संपन्न हुई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments