कौशांबी। आदर्श नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 इंदिरानगर में दुर्गा माता मंदिर का नवीन निर्माण हुआ है आयोजकों ने आज शनिवार को डीजे की धुन पर विशाल शोभायात्रा निकाली है शोभायात्रा वार्ड नंबर 9 से होते हुए नवीन मंडी समिति जहां व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश केसरवानी ने फलाहार करवाया है।राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान मंदिर के पास पहुंची जहां लोगो ने जय श्री राम ,जय हनुमान के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान किया है शोभायात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग के भोला चौराहे से लाई मंडी, गुड़मंडी,शायरी माता तिराहे होते हुए सब्जी मंडी ,वार्ड नंबर 9 दुर्गा मंदिर पहुंची है आयोजकों ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसी दिन नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 9 इंदिरानगर में अति सुंदर बनाए गए दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा होगी एवम विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा आज की शोभायात्रा देख नगर पंचायत के वाशिंदे भक्ति लीन हो गए डीजे की धुन पर भक्त थिरकते नजर आए हैं शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत ,जल पान कराया गया मुख्य यजमान मंदिर अध्यक्ष जगदीश केसरवानी,उमेश केसरवानी,प्रदीप केसरवानी,निलेश केसरवानी,राजेंद्र सोनी,संजीव केसरवानी ,नवल केसरवानी,विपिन सोनी,अर्जुन सोनी,राकेश केसरवानी,आकाश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव,कल्लू सोनी ,प्रदीप अग्रहरी,भोला केसरवानी,रितेश केसरवानी शिव नारायण केसरवानी सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकी पुलिस एलर्ट रही है।
शनिवार, 20 जनवरी 2024
कौशांबी / दुर्गा मंदिर की नवीन स्थापना के लिए निकाली गई विशाल शोभायात्रा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments