● युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है नशा- सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता
● स्वामी विवेकानंद की जयंती से सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक चलेगा नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम- सीएमओ
लखीमपुर खीरी। नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, ऐसे में युवाओं में नशे की बढ़ती लत को रोकने के लिए "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान चलाया जा रहा है। जिससे युवाओं को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराया जाएगा, इसे लेकर सीएमओ ऑफिस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने नशे से दूर रहने और लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती तक एक विशेष अभियान "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" चलाया जाएगा। जिसमें जिले भर में स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। साथ ही उन्हें यह शपथ भी दिलाई जाएगी, कि वह स्वयं भी नशे से दूर रहे और आम जनमानस खास कर युवाओं को इससे होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराते हुए इसे दूर रहने की शपथ दिलाएं। नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, ऐसे में जरूरी है कि इसके प्रति जागरूकता को बढ़ाया जाए। नशा चाहे किसी भी तरह का हो वह तंबाकू का हो, पुड़िया-पान का हो या शराब का हो, या किसी भी तरह का तंबाकू उत्पाद का हो! जिसमें पान, पुड़िया, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, खैनी, गुटका आते हैं। यह सभी शारीरिक व मानसिक रूप के साथ ही आर्थिक रूप से युवा पीढ़ी व सभी को बर्बाद करते हैं। ऐसे में इससे दूर रहकर इन सभी परेशानियों से भी बचा जा सकता है। आम जनमानस तक इस विशेष अभियान के जरिए जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाएगा। इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा वित्त एवं लेखा अधिकारी विक्रम प्रताप सिंह ,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, ए एच टी यू इंस्पेक्टर जैनेंद्र सहित सीएमओ कार्यालय ,ओएचटी टीम एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments