नई दिल्ली, विकास मिश्र। श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में विकसित भारत@2047 कार्यक्रम के अंतर्गत पावर ऑफ यूथ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य प्रो. के चंद्रमणि सिंह जी शामिल हुए।अन्य वक्ता के रूप में सीनियर प्रोफेसर डॉ अरुणा राव, छात्र यूनियन के स्टाफ एडवाइजर प्रो अनंत पाण्डेय, डॉ कंवर सिंह, डॉ राम किशोर यादव ने भी अपने अपने विचार रक्खे। डॉ. चेतन, डॉ, पंकज, प्रो. एम के शुक्ला, विकास मिश्र भी कार्यक्रम में मौजूद रहें।विकसित भारत @2047 श्री वेंकटेश्वर कॉलेज समिति के नोडल ऑफिसर डॉ. राम किशोर यादव ने मीडिया को बताया कि आज स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर पावर ऑफ यूथ विषय पर स्टूडेंट क्वार्डिनेटर संजय कुमार और उनकी पूरी टीम के सहयोग से कार्यक्रम का इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने वक्तव्य में डॉ. राम किशोर जी ने युवाओं को विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने की सीख दी।मुख्य वक्ता प्रो. के चंद्रमणि सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि हम सभी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए।विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण का भी जिक्र किया।विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।श्री वेंकटेश्वर कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष अमन चौधरी, सेंट्रल काउंसलर अर्थ ओथलान, इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र अमन मिश्र आदि अनेक उपस्थिति रहें।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विकसित भारत@2047 समिति के सौजन्य से सेमिनार का हुआ आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments