Breaking

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा की साधारण सभा संपन्न, शाखा कल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाएगी स्वामी विवेकानंद जयंती

लखीमपुर। भारत विकास परिषद , लखीमपुर शाखा की साधारण सभा का आयोजन स्थानीय “ ला ग्रेस होटल”,   खीरी रोड में  दिनाँक 10 /01/2024  को शाम 7 बजे  हुआ। बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्दजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन तत्पश्चात् वन्देमातरम् गान के साथ प्रारंभ हुआ ।

 संस्थाध्यक्ष डॉ.राजवीर सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत् किया। सचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने सत्रारम्भ से अभी तक संस्था द्वारा किये गये सेवाकार्यों की जानकारी सभी सदस्यों को दी,  जिसकी सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने  हर्ष व्यक्त किया. तथा ध्वनि मत ,से  किये गये कार्यक्रमो को सराहा। ज़िला समन्वयक/प्रान्तीय संयोजक रमेश कुमार वर्मा ने इतनी ठण्ड के मौसम में इतनी अच्छी उपस्थित व आयोजन हेतु PST M को धन्यवाद दिया व सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन किया। कोषाध्यक्ष राम जनम बरनवाल ने आय व्यय का  विवरण सदन में प्रस्तुत किया।विगत दो माह पूर्व संस्था का पैन कॉर्ड  भी बन गया , जिसके लिये अध्यक्ष /सचिव के प्रयासों की सराहना भी की। 

● कल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाएगी स्वामी विवेकानंद जयंती

  लखीमपुर।  डा. राजवीर जी ने आगामी कार्यक्रमों के क्रम में १२ जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में गुरूनानक विधक सभा कन्या इण्टर कॉलेज में एवं शीघ्र ही  परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन “अमृत सरोवर” सीतापुर रोड पर करने की जानकारी दी।साथही २२ जनवरी श्रीराम मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा के दिन परिषद परिवार द्वारा किए जाने वाले कार्योंहेतु सदन से सुझाव माँगे, जिसके क्रम में डॉ.इरा श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्या (अध्यक्ष नगर पालिका), सरंक्षक गोपाल अग्रवाल, पूर्वअध्यक्ष अखिलेश सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष परम वर्मा, जीतेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, डॉ.निमेष शुक्ला, पवन शुक्ला, संजय गुप्ता आदि ने अपने अपने सुझाव दिये। सभी सदस्यों को उपहार के क्रम में , पिछली बैठक में अनुपस्थित सदस्यों को आज की बैठक में उपहार भी प्रदान किए गये। 

आज की बैठक में प्रान्तीय संयोजक नरेश चंद्र वर्मा, महिला संयोजिका रेखा शुक्ला, डॉ.वाईबी चन्द, ज्ञानेन्द्र सक्सेना,  हरि प्रकाश त्रिपाठी, मधुलिका त्रिपाठी, जाह्नवी मिश्रा, समीक्षा गुप्ता, सतीश टण्डन, छोटे लाल,  शिल्पी गुप्ता, रीता गुप्ता, अर्चना सिंह, रचना सिंह, मृदुल वर्मा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, विनोद तोलानी, सुरेंद्र तोलानी,  अमित सिंह चौहान, अनुपम पांडेय, मुकेश महावर, मुदित गुप्ता,  हेमन्त भार्गव, संजय अग्रवाल , पंकज मित्तल , संजय अग्रवाल, देवेश कंसल, छैलबिहारी गुप्ता, प्रांजल शुक्ला, मीडिया प्रभारी हर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अंतमें संगठन सचिव दिव्येश मिश्रा ने आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।  सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ,रात्रिभोज के साथ सभा सम्पन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments