प्रयागराज, आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन ने सदी के महान क्रांतिकारी सदी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 137वीं जन्म जयंती पर सिविल लाइन्स सुभाष पार्क में एकता अखण्डता संगठित होने की शपथ ली। इस अवसर श्रद्धांजलि प्रेदश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ही असली सदी के महानायक है तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा इस नारे ने पूरे देश मे क्राति की अलख जगायी संगठित होकर बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सक्ती हैं हम सभी अंसगठित पथ विक्रेता रेहड़ी पटरी फुटपाथ दुकानदारो को उनसे प्रेरणा लेते हुये एकजुट होकर अपने अधिकारो की लड़ाई लड़नी होगी।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत दास विवेक स्वस्प श्रीवास्तव शिखा खन्ना मुकेश सोनकर संटी सरदार सुरेश सोनकर सुधीर इरफान इस्तीयाक मनदीप विजय खन्ना ब्रजेश कुमार मनोज मालवीया सहित माक्रेट यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।
गुरुवार, 25 जनवरी 2024
सदी के नायक सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर दी श्रद्धांजलि

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments