अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे ही तैयारियों को लेकर भी तेजी की जा रही है. राम मंदिर के गर्भगृह का स्वर्ण द्वार बनकर तैयार हो गया है. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.गर्भगृह का गोल्डन गेट बनकर तैयार हो गया है. और यहीं पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी. एक तस्वीर में मंदिर परिसर के अंदर रौशनी दिखाई दे रही है. इससे मंदिर का नजारा बेहद शानदार नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में शामिल होंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस भव्य समारोह में शामिल होंगे. समारोह के लिए देश भर से हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है और आमंत्रित लोगों में राम मंदिर का निर्माण करने वाले मजदूरों के परिवार भी शामिल हैं.
बुधवार, 17 जनवरी 2024
अयोध्या / राम मंदिर के स्वर्ण द्वार की तस्वीरें, गोल्डन गेट बनकर तैयार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments