प्रयागराज। विगत वर्षों की भांति निकट आनन्द भवन मुख्य द्वार पर भारतीय जनहित कल्याण समिति आयोजिका रजिया सुल्तान के तत्वधान में सभी धर्म जाति के सैकड़ों लोगों के साथ 15वाँ सर्व धर्म सद्भाव मकर संक्रान्ति महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी उच्च न्यायालय इलाहाबाद विशिष्ट अतिथि केशरी देवी पटेल सांसद फूलपुर, आयोजिका संस्था सचिव रजिया सुल्तान अधिवक्ता उच्च न्यायालय, डॉ सुशील कुमार सिंहा अध्यक्ष के पी ट्रस्ट, लोकेश शुक्ला डायरेक्टर आकाशवाणी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इंजीनियर सरोश व हसन नकवी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ / बैच व रजिया सुल्तान ने मूमेन्टो देकर स्वागत किया।उक्त कार्यक्रम के प्रथम चरण में सर्वधर्म सद्भाव प्रयाग गौरव सम्मान से 53 महानुभूतियों को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी उच्च न्यायालय इलाहाबाद, केशरी देवी पटेल सांसद फूलपुर तथा आयोजिका रजिया सुल्तान के कर कमलों द्वारा अलंकृत किया गया। प्रयाग गौरव सम्मान में विधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया कर्मी, समाजसेवी, पुलिस विभाग, युवा कल्याण विभाग, तकनीकी विभाग, नगर निगम कर्मी, चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट साहित्यकार, रंगकर्मी शामिल है।न्यायमूर्ति ने सभी को मकर संक्रान्ति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व का बहुत ही महत्व है और यह सर्वधर्म सद्भाव मकर संक्रान्ति महोत्सव कार्यक्रम कौमी एकता को दर्शाता है। विशिष्ट अतिथि केसरी देवी पटेल ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में बेमिसाल है। डॉ सुशील कुमार सिंहा ने कहा कि प्रयागराज संस्कृतियों का संगम है। इस कार्यक्रम की विशेषता सभी धर्म जातियाँ एक साथ मिलकर खिचड़ी पर्व को मानते है।द्वितीय चरण में न्यायमूर्ति ने सभी के साथ मिलकर अपने कर कमलों से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। लगभग 25 कुन्तल खिचड़ी का वितरण किया गया। साथ ही शुद्ध पेयजल व चाय की भी व्यवस्था देखने को मिली।सर्वधर्म सद्भाव प्रयाग गौरव सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता जे एन यादव पूर्व सूचना अधिकारी तथा संचालन हसन नक्वी ने किया।कार्यक्रम के अन्तिम तीसरे चरण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन / मुशाफिर में नायाब बलयावी में "न टूट सकेगा हिन्दुस्तान, जहाँ पे बाजे शंख की ध्वनियाँ वहीं पे होये अजान" सुनाकर सभी को मन मुग्ध कर लिया ।आयोजिका रजिया सुल्तान ने सुनाया "मन्दिर में जाइये मस्जिद में जाइये, गिरजा में जाइये, गुरुद्वारे में जाइये, उसकी तलाश है तो रंक के द्वारे भी जाये" । कवि उमेश श्रीवास्तव, मुकुल मतवाला, वीरेन्द्र तिवारी, शाहिद इलाहाबादी, मखदूम फूलपुरी, बिहारी लाल अम्बर, सेलाल इलाहाबादी, शरद मिश्रा, विमला व्यास आदि कवियों ने रचना पाठ किया।कवि सम्मेलन / मुशायरे का संचालन उमेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्जीनियर सरोश, श्याम सुन्दर सिंह पटेल, निजाम, सैदुलरब, विनोद केसरवानी, मो0 कमरउद्दीन खाँ, एडवोकेट जयंत श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक कुमार सिंह, डा० कमलाकर, डा० प्रमोद शुक्ला, अरशद अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बुधवार, 17 जनवरी 2024
रजिया सुल्तान द्वारा 53 महानुभूतियाँ प्रयाग गौरव सम्मान से सम्मानित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments