सुल्तानपुर। अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का ऐसा शुभ समय 500 वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आया है। इस दिन लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली जैसा त्योहार मनाएं। ये बातें सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर में शोभायात्रा व बिरसिंहपुर व उमरी में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जिले के धोपाप, बिजेथुआ और सीताकुंड में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बड़ा आयोजन होगा। इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। धोपाप में इस खुशी में 51 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन होगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा में उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित व आत्मनिर्भर हो जाएगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। बिरसिंहपुर अस्पताल में चिकित्सकों के न बैठने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को निर्देश दिया। इसके बाद सीताकुंड में आरती कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी व विजय सिंह रघुवंशी समेत अन्य मौजूद रहे।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
500 वर्ष बाद PM मोदी के कार्यकाल में आया शुभ समय : मेनका

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments