लखीमपुर खीरी 18 जनवरी : गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह एडीएम संजय कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी सरकारी इमारतो, कार्यालयो एवं दफ्तरों में लाइटिंग रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 21 जनवरी तक सभी सरकारी दफ्तरों में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए। जिसको वह स्वयं देखेंगे।
डीएम ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से यह
अपेक्षा की कि इस बार के राष्ट्रीय पर्व में गत वर्ष की भांति उत्कृष्ट व गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हो। डीएम ने गणतंत्र दिवस पर गत वर्षो की भांति दिनभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को स्वीकृति देते हुए उसमें कई अन्य कार्यक्रम भी जोड़े। बैठक में सभी ने अपनी अपनी राय रखी कुछ प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा हुई।
डीएम ने आमजनमानस से अपील किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों। एडीएम संजय कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यक्रमों को पूरी भव्यता और इस दिवस की गरिमा के अनुरूप आयोजित किया जाए। बैठक में स्वयंसेवी संस्थाएं, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, समाज के प्रबुद्ध गण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments