Breaking

सोमवार, 22 जनवरी 2024

श्रीराम आस्था में सराबोर हुई स्काई टेक फेज2 सोसायटी, राम रंग में रंगी क्रासिंग रिपब्लिक

● स्काई टेक फेज २ में सामूहिक सुंदरकाण्ड, दीपोत्सव एवं भंडारा का आयोजन

● आज पूरे देश के साथ साथ पूरा क्रॉसिंग रिपब्लिक भी राममय हो गया

गाजियाबाद। स्काईटेक फेज 2 सोसाइटी के अध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया की पूरी सोसाइटी को श्री राम के भगवा झंडे और लाइट्स से सजाया गया। पूरी सोसाइटी को धोया गया। हर घर में लोगो ने अपने अपने बालकोनियो में राम झंडा लगाया। सुबह से हीं राम भजन और गाने लाउडस्पीकर से पूरी सोसाइटी में बजने लगे। सारे निवासियों में गजब का उत्साह और उमंग था। सोसाइटी में  हर उम्र के लोग आज के ऐतिहासिक दिन का जश्न मानने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया।
सोसाइटी में शाम ४ बजे से सामूहिक सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया है था जिसमे सब लोग बैठ कर एक साथ 2-3 घंटे तक सुंदर काण्ड का पाठ किया । उसके बाद शाम को सामुहिक दीप उत्सव मनाया गया जिसमे सोसाइटी के सभी लोग अपने अपने घर से ११ दीपक तेल और बाती के साथ नीचे आयें और एक साथ दीप प्रज्वलन करके दीपोत्सव मनाया। सोसाइटी में नीचे एक खुले जगह पे चुने से बड़ा स्वास्तिक और जय श्री राम लिखा गया था और उसी के ऊपर सब लोग अपना अपना दीपक रख के दीप उत्सव का आगाज किया। आज के फंक्शन के लिए एक ड्रेस कोड भी रखा गया था जिसमे पुरुषो के लिए भगवा/ नारंगी रंग का कुर्ता पायजामा और महिलाओं के लिए सारी पहन कर उत्सव में आना तय हुआ था।
उसके बाद भंडारा का आयोजन सभी लोगो के लिए किया गया था जिसमे पूरी, अन्नकूट की सब्जी और हलवा का प्रसाद सभी को दिया गया। 
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने की तयारी में मुख्य रूप से मधुलिका श्रीवास्तव , नीतू रावत , पूजा त्यागी , अन्नू चौहान , मीतू लाभ, मोनिका बग्गा,शालिनी कपूर, रीना श्रीवास्तव, कामना पाठक, अर्चना, श्रीवास्तव आदि सहित सोसाइटी के काफी लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments