Breaking

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

शनिवार शाम राज्य स्तरीय टीम पहुंची खीरी के एचडब्ल्यूसी अम्बपुर, लिया तैयारियों का जायजा read more

लखीमपुर खीरी। कायाकल्प पियर असेसमेंट में प्रथम पुरस्कार पा चुके हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अम्बूपुर को अब एनक्वास सर्टिफिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है और इन्हीं तैयारी का जायजा लेने के लिए शनिवार को राज्य स्तरीय टीम अम्बपुर पहुंची।

सीएचसी फरधान अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने बताया कि एचडब्ल्यूसी अम्बूपुर कायाकल्प पियर एसिसमेंट में प्रथम पुरस्कार पा चुका है और पुरस्कार की धनराशि 50 हजार रुपए जन आरोग्य समिति खाते में भी आ चुकी है। इसी राशि से अम्बूपुर को अब एनक्वास सर्टिफिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है। शनिवार को डॉ राजाराम के नेतृत्व में दो सदस्य टीम ने एचडब्ल्यूसी अम्बूपुर का निरीक्षण किया। साफ सफाई व्यवस्था देखी, बायो मेडिकल वेस्ट और एचडब्ल्यूसी पर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। बिजली, पानी, दवाओं के रिकॉर्ड और अच्छे रखरखाव को भी देखकर उसकी सराहना की। हर्बल गार्डन देखा और सीएचओ विकास शर्मा की कायाकल्प अवार्ड पाने को लेकर प्रशंसा की। इस दौरान एचडब्ल्यूसी नोडल डॉ प्रमोद  वर्मा, डीपीएम अनिल यादव सहित ग्राम प्रधान अनुपम वर्मा, एएनएम कविता वर्मा, आशा मीना, रविंद्र बीपीएम दिनेश बीसीपीएम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments