Breaking

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के नवम दिवस किया गया जागरूक, अनाधिकृत संचालित 20 वाहनों के हुए चालान

लखीमपुर खीरी 23 दिसंबर। जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 दिसंबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शनिवार को पखवाड़ा के नवम दिवस को  परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो पर दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित), मोबाइल फोन का प्रयोग, अनियत्रिंत एवं गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की।

इसके अलावा परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा अपनी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 20 अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों को चालान/निरूद्ध किया तथा अनाधिकृत रूप से संचालित बसों को भी चेक कर उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की। साथ ही मार्ग पर वाहन चालकों/आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments