संत कबीर नगर। कांस्टेबल देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना ने माई इलेवन सर्कल (My11Circle ) पर आईपीएल की एक टीम बनाई. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इससे वो करोड़पति बन जाएंगी. जैसे ही नतीजा आया तो पता चला कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं.यही नहीं, इसके अलावा उन्हें बोनस के रूप में एक आईफोन और रॉयल इनफील्ड बुलेट भी मिली है. जैसे ही यह खबर आस-पास के लोगों को लगी तो सभी उन्हें बधाई देने पहुंचने लगे. अर्चना ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि नसीब उनका इस कदर साथ देगा. अर्चना देवरिया की रहने वाली हैं. पति की पोस्टिंग इन दिनों संत कबीर नगर में है. इसलिए वो परिवार के साथ यहीं रह रही हैं.अर्चना ने बताया, ”मेरे पति जिला कारागार में जेल आरक्षी हैं और मैं एक हाउसवाइफ. मुझे क्रिकेट का शौक है. इसलिए मैंने 2022 से My11Circle पर क्रिकेट की टीम बनानी शुरू कीं. लेकिन एक ही झटके में मैं करोड़पति बन जाऊंगी, ऐसा कभी सोचा नहीं था. इतनी इनाम राशि मिलने से हम सब बहुत खुश हैं.बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस अधिकारी ने इसी तरह Dream 11 पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. लेकिन उन्हें इतने रुपये जीतना महंगा पड़ गया. दरअसल, ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने वाले सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे को सेवा से निलंबित कर दिया गया था. पुलिस विभाग का कहना था कि सोमनाथ जेंडे ने विभाग की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया. हालांकि, सोमनाथ जेंडे ने इन आरोपों से इनकार किया. लेकिन इस मामले में उन्हें विभागीय जांच का सामना जरूर करना पड़ गया.
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
कांस्टेबल की पत्नी My11Circle से बनी करोड़पति, जीत गई 1 करोड़ रुपये
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments