Breaking

मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

तीन राज्यों में मिले प्रचंड बहुमत को लेकर भाजपाइयों ने बांटे लड्डू

कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंझनपुर में सोमवार को जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने जिला प्रभारी श्री अवधेश चंद्र गुप्ता की अगुवाई में "विकसित भारत मिशन यात्रा" बैठक का आयोजन किया  जिसमें कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपचंद्र  दिवाकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के विभिन्न जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा प्रचंड बहुमत को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू का वितरण कर जश्न मनाया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा, “पूरी ईमानदारी से डटे रहो, गांव-गांव तक पहुंचते रहो। विकसित भारत संकल्प यात्रा सबके प्रयास से ही पूरी होगी।” इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गाँव, ग़रीब के प्रति समर्पित है। पिछले दशकों में जाति, धर्म ,भाषा एवं क्षेत्र के आधार पर राजनीति होती थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलकर विकास को राजनीति और शासन का केंद्र बिंदु बनाया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र सरोज फौजी एवं जिले के पदाधिकारी संजय जयसवाल, आशीष केसरवानी उर्फ बच्चा भाई, अजय पांडे, राकेश पांडे, सत्यम केसरवानी, जितेन साहू, गोलू सिंह पटेल एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष समेत भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments