Breaking

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

प्रयागराज / एक विशाल शोभायात्रा माधव ज्ञान केंद्र से प्रारंभ हुई जिसमें हजारों की संख्या लोग आये

प्रयागराज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर देश भर में आमंत्रण के लिए अयोध्या से पूजित भेजे गए हैं जिनको कलश में रखकर उनका पूजन और जागरण के लिए शोभायात्राएं निकल जा रही हैं इसी क्रम में नैनी प्रयाग में आज एक विशाल शोभायात्रा माधव ज्ञान केंद्र से प्रारंभ हुई जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न मत पंथ संप्रदाय के बंधु, माताएं बहनें, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग पूज्य संत शामिल हुए यात्रा का शुभारंभ पूजित अक्षत कलश को रथ पर रखा गया और उसका पूजन सुदामा कुटिया आश्रम के महंत स्वामी लाल बाबा महाराज जी ने कराया, एक रात पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की झांकी सहित पीले परिधान में माताएं बहने श्री राम नाम का जब करते हुए यात्रा में चल रही थी यात्रा नैनी सेंट्रल जेल के सामने से निकलकर अरैल मोड, मल्हारा ओवर ब्रिज से होते हुए नैनी स्टेशन, नैनी बाजार शंकर ढाल, कॉटन मिल तिराहा, लोकपुर होते हुए माधव ज्ञान केंद्र पर पुनः समापन हुआ रास्ते में दर्जनों स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं घरों से निकलकर जनमानस ने कलश का पूजन किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक प्रमोद ने कहा की सैकड़ो वर्षों के संघर्ष के बाद, लाखों बलिदान के बाद राष्ट्रीय स्वाभिमान की पुनर प्रतिष्ठा का स्वर्णिम  दिन 22 जनवरी होगा, पूरी दुनिया का हिंदू समाज उत्सव मना रहा है कोई छूट न जाए कोई घर न छूट जाए हम समाज के हर एक वर्ग हर एक गली मोहल्ले में जाएंगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण की झलक एवं प्रभु के दर्शन के लिए अलग-अलग तिथियां पर सब पहुंचे ऐसा समाज से आग्रह होगा 22 जनवरी को दूसरी दीपावली मनाने की तैयारी के भी कार्यक्रम मंदिरों, घरों, आश्रमों में, सभी संस्थान ऑन में हूं ऐसा कार्यक्रम संपूर्ण समाज को एकजुट होकर करना होगा शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से सेवा भारती प्रयाग के अध्यक्ष सुजीत सिंह, जिला प्रचारक अतुल, विभाग संगठन  मंत्री विश्व हिंदू परिषद अंशुमान, राजेश मिश्रा, दशरथ, सुरेश अग्रवाल, गुरु प्रकाश राव, अजय गुप्ता, विधायक पियूष रंजन निषाद, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जमुना पार सविता शर्मा, संकर्षण पांडे, विष्णु कांत सहित हजारों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments