कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा के कुआ डीह गिट्टी प्लांट के पास सड़क पर खड़े एक डंपर में पीछे से बाइक सवार टकरा गए है हादसे में तीनों युवक गम्भीर घायल हो गए हादसे की जानकारी मिलती ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने हादसे में घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के ओसा गांव निवासी छोटू उम्र 15 वर्ष लगभग पुत्र कल्लू अपने साथी सचिन उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र अशोक सरोज निवासी ओसा और मंजय उर्फ माझा उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र भैया लाल निवासी बख्शी पुरवा मजरा पभोषा के साथ गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे एक बाइक में सवार होकर मंझनपुर की ओर वापस आ रहे थे जैसे ही बाइक सवार पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कुआं डीह गिट्टी प्लांट के पास पहुंचे सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से घुस गए हैं जिससे बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए मौके पर चीख पुकार मच गई जिससे दर्दनाक हादसा हुआ है आसपास के मौजूद लोगों ने दुर्घटना की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां बताया जाता है कि मंजय उर्फ मंझा की मौत हो गई है.
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023
कौशांबी / खड़े डंपर से टकराए बाइक सवार एक की मौत दो लहूलुहान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments