अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में कल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी पहुंच रहे हैं।सीएम आज दोपहर दो बजे रामनगरी पहुंचेंगे। सीएम सबसे पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।सीएम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके अलाना पीएम के रोड शो के मार्ग का भी अवलोकन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं।पीएम अयोध्या को एयरपोर्ट, अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का तोहफा देंगे। इसके अलावा पीएम अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। कल गुरुवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामनगरी अयोध्या दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया था। सीएम का यहां पहुंचने के बाद पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाने का कार्यक्रम था। इसके बाद उन्हें राम लला के दर्शन के लिए जाना था और फिर राम मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करना था।बता दें कि कल सीएम योगी को अयोध्या आना था,लेकिन कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका था।
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023
सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा, करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments