कार्यक्रम का शुभा आरंभ कामिनी मिश्रा द्वारा ओम ध्वनि गायत्री मंत्र से हुआ।योग गीत नीलम बाजपेई, भजन मनोरमा सिंह, स्वागत गीत दीक्षा मिश्र, नृत्य स्वाति, रेखा गुप्ता उदबोधन, कोमल है कमजोर नहीं नृत्य शिखा मिश्रा, नेशनल पब्लिक स्कूल, देवों के देव नृत्य, रचना बरनवाल, सीमा, नाग लक्ष्मी, पूनम गुप्ता, सुमन सिंह, मोनिका मेहरोत्रा, अनामिका वैश्य, एकता गुप्ता, विधु, साधना श्रीवास्तव प्रतिभागी रहे। संतोष दीक्षित ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया। आवास विकास नेशनल पब्लिक की साधिकाओं ने स्वच्छता पर लघु नाटिका प्रस्तुत की, सरोजिनी वर्मा गीत, रोशनी वर्मा ने बहुत खूबसूरत नृत्य करके भाव विभोर कर दिया। श्री अजमानी ने गहरे लम्बे सांस का विस्तार में वर्णन किया, ।प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया योग में पुरुषों से 75%ज्यादा महिलाएं आती है। जिला मंत्री शिवराम वर्मा ने गहरे लंबे श्वांश का अभ्यास संक्षेप में बताया। राम बहादुर मित्रा ने योग के विषय गहराई से चर्चा की गई।भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान एडवोकेट रमेश वर्मा नेअपने वक्तव्य में महिला को ध्यान साधना से शक्ति संचय कर-सम्पूर्ण विकास की सशक्त सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथित का उद्बोधन मैं महिलाओं को बैंक या कार्यक्रम से संबंधित जरूरत पड़ती है तो उसमें सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान की मार्गदर्शक केपी त्रिपाठी अशोक तोलानी व रामजी पुरी, क्षेत्रीय मंत्री व सह मीडिया प्रभारी दिलीप त्रिपाठी सहित कई गणमान्य योग साधक व साधिकाओं की उपस्थिति रही।अंत में महिला जिला प्रधान के द्वारा सम्मान दिया गया साधिकाओं के उत्कृष्ट कार्यों के लिए। जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया जिला मंत्री किरन अग्रवाल द्वारा शांति पाठ कराने के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments