गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के बहरामपुर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें खास बात यह है कि अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति की छाती पर चढ़कर जहां पत्नी ने गला घोंटा। वहीं, प्रेमी ने उसे चाकू से गोद डाला। हत्या के बाद दोनों ने लाश को खंडहर में छिपा दिया। एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 20 दिसम्बर को बहरामपुर के एक खंडहर में युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान जालौन निवासी शिवम के रूप में हुई थी। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो प्रेम संबंध के चलते युवक की हत्या की बात सामने आयी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शिवम की पत्नी प्रियंका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जूर्म स्वीकार लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके गर्जन यादव से प्रेम संबंध थे। इसी वजह से वह पति से अलग प्रेमी के साथ रहने लगी थी। कुछ दिन बाद शिवम उसे समझा बुझाकर अपने साथ ले आया और बहरामपुर में किराए के मकान पर रहने लगा। उसने शर्त रखी थी की गर्जन यादव भी उसके साथ रहेगा। तीनों एक साथ रह रहे थे। बीते 20 दिसम्बर की रात को प्रियंका ने पति शिवम की छाती पर पैर रखकर उसका गला दबा दिया। इसके बाद उसके प्रेमी गर्जन यादव ने उसे चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार लिया है। पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
Home
/
जनपद
/
गाजियाबाद / पत्नी ने छाती पर चढ़कर पहले पति का गला घोंटा फिर चाकू से प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, दोनो हुए गिरफ्तार
गाजियाबाद / पत्नी ने छाती पर चढ़कर पहले पति का गला घोंटा फिर चाकू से प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, दोनो हुए गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments