Breaking

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन

लखीमपुर खीरी। रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बथुआ का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता सहित सीएचसी निघासन अधीक्षक के पीके रावत मौजूद रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना शासन के आदेश अनुसार की जा रही है। जिससे गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से पहुंचा जा सके। इस दौरान निघासन क्षेत्र के ग्राम बथुआ में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और इसीलिए इन आयुष्मण आरोग्य मंदिर को ग्रामीण अंचलों तक खोला जा रहा है। जिससे बड़ी तादाद में ग्रामीण लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर यहां शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई। इस दौरान 55 ओपीडी की गई। जिसमें सात जांच डायबिटीज से संबंधित की गई। इसमें एक पॉजिटिव कैसे मिला। इस दौरान अधीक्षक डॉ पीके रावत सहित एएनएम अलीशा, एलटी कृष्णामोहन, स्टाफ नर्स संजीव कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments