Breaking

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

नवाचारी शैक्षिक प्रयासों के लिए कानपुर देहात बीएसए ने किया शिक्षिका प्रतीक्षा त्रिपाठी को प्रोत्साहित

बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज और एडुस्टफ समूह के सयुंक्त तत्वाधान मे नवाचारी शैक्षिक प्रयास व बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास से संबंधित  राज्य स्तरीय दो दिवसीय गोष्ठी / कार्यशाला मे जनपद कानपुर देहात से उत्कृष्ट  शिक्षिका प्रतीक्षा त्रिपाठी को प्रतिभाग  करने का अवसर मिला ,जिसमें प्रथम दिवस विभिन्न नवाचारों पर आधारित पी पी टी व शैक्षिक विचारों पर उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए ,सभी के द्वारा  विद्यालय स्तर पर उनके द्वारा नित् नए आयामो की सराहना की गयी 
अंतिम दिवस श्री दिनेश सर निदेशक एस सी आर टी , स्कन्द शुक्ला सर ,प्रवीन् सर ,बी.एस.ए.प्रयागराज द्वारा  उत्कृष्ट शिक्षिका  के रूप मे  स्मृति चिन्ह् व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
उत्तर प्रदेश से प्रत्येक जनपद से उत्कृष्ठ शिक्षक ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया और नवाचारी शैक्षिक प्रयास एवं बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास पर पी पी टी के माध्यम से अपने अपने विचार प्रस्तुत किए, कानपुर देहात से एडुस्टफ एडमिन प्रतीक्षा त्रिपाठी के कार्यों को टीम द्वारा सराहनीय किया गया । इस उपलब्धि पाने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे कानपुर देहात एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने प्रतीक्षा त्रिपाठी को प्रोत्साहित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments