Breaking

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

अयोध्या / धर्महरि चित्रगुप्त मन्दिर में विशाल सत्संग जगमोहन हाल बनकर तैयार, मोक्षदा एकादशी पर पूजा व सेवा से मनाई गई विशाल जयंती

● स्व0 विशाल श्रीवास्तव की स्मृति में धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में विशाल सत्संग हाल बनकर तैयार

● सीताराम कीर्तन, एकादशी पूजन एवं जरूरतमंदों की सेवा के साथ हुआ विशाल जगमोहन का शुभारंभ

● मोक्षदा एकादशी पर श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर अयोध्या के विशाल सत्संग जगमोहन हाल में वृद्धजनों की क्षुधा तृप्ति के साथ मनाई गयी स्व0 विशाल श्रीवास्तव की जयंती। प्रत्येक एकादशी को यहां होगा पूजन एवं प्रसाद वितरण।

23.12.2023 अयोध्या।श्री धर्म हरि चित्रगुप्त मंदिर में नवनिर्मित जगमोहन का निर्माण, भगवती प्रसाद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपध्यक्ष , राष्ट्रीय कायस्थ विचार फाऊंडेशन, नई दिल्ली द्वारा अपने पुत्र स्वर्गीय विशाल श्रीवास्तव के स्मृति में कराया जा रहा है। इस सत्संग का हाल का नामकरण मंदिर की संस्था कायस्थ  धर्म सभा अयोध्या द्वारा विशाल सत्संग जगमोहन किया गया है। विशाल सत्संग जगमोहन में दिनांक 23.12.2023 को  मोक्षदा एकादशी में स्व.विशाल श्रीवास्तव की जयंती पर वृद्धा आश्रम की लगभग 36 वृद्ध महिलाओं द्वारा 11 बजे 12 बजे सुबह में सीताराम कीर्तन एवं एकादशी पूजन तत्पश्चात शीत वस्त्र वितरण एवं एकादशी भोजन प्रसादी के साथ शुभारंभ हो हुआ है। कार्यक्रम में कायस्थ धर्मसभा अयोध्या के  अध्यक्ष सतीश सहाय एडवोकेट , उपाध्यक्ष हरिमोहन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट तथा पूजा कार्यक्रम प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रज्ञा श्रीवास्तव सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  प्रभु की इच्छा से श्री धर्म हरि चित्रगुप्त मंदिर अयोध्या धाम में नवनिर्मित जगमोहन विशाल सत्संग जगमोहन हाल में प्रत्येक एकादशी के दिन एकादशी पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन करने की भक्तगणों की शुभ इच्छा है। जिसका शुभारंभ आज 23 दिसंबर 2023 मोक्षदा एकादशी से हो रहा है। आगामी आने वाले एकादशी में जो भी भक्तगण यजमान  बनने को इच्छुक हो। 

वह मोबाइल नंबर 8299156811 पर संपर्क कर पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी कायस्थ सेवी, चिंतक राष्ट्रीय कायस्थ विचार फाउंडेशन के  विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments