Breaking

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत लगा नेत्र स्वास्थ्य शिविर, एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा संकल्प

● सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : सुरक्षित यात्रा, वाहन चालन में स्वास्थ्य एवं नेत्रों का स्वस्थ होना जरूरी : एआरटीओ

लखीमपुर खीरी 20 दिसंबर। जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने, सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 दिसंबर तक "द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" मनाया जा रहा है। बुधवार को पखवाड़ा के पंचम दिवस को परिवहन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक स्वास्थ्य विभाग के डा. शिखर बाजपेयी, डा.कृतिका रैना के सहयोग से स्वास्थ्य कैम्प (नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण) का आयोजन हुआ।

उक्त स्वास्थ्य कैम्प में लगभग 350 निजी एवं व्यवसायिक वाहन चालकों एवं कार्यालय में आये आवेदकों का नेत्र/स्वास्थ परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में एआरटीओ आलोक कुमार, पीटीओ कौशलेन्द्र यादव, आरआई पंकज एवं कार्मिक तुषार सक्सेना, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राज कुमार, अशोक कुमार वर्मा, शिफा अंसार, अंचल वर्मा, जगजीत सिंह, अविनाश दीक्षित(डीबीए) तथा वाहन यूनियनों के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

*एआरटीओ ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ*
एआरटीओ आलोक कुमार ने कैम्प में उपस्थित चालक-आवेदकों से अपील की कि सुरक्षित यात्रा एवं वाहन चालन में स्वास्थ्य एवं नेत्रों का स्वस्थ होना जरूरी है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर अपना नेत्र एवं स्वास्थ परीक्षण कराना चाहिए। कैम्प में आये हुए तमाम लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा कार्मिकों द्वारा चालकों-आवेदकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments