मधु वाचस्पति स्कूल में बास्केट बॉल प्रतियोगिता में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल टीम ने मारी बाजी चैंपियन बनकर लहराया परचम
कौशाम्बी स्थित कोइलहा में एम वी कॉन्वेंट स्कूल और कालेज पुरामुफ्ती कौशांबी में 18 दिसम्बर से चल रहे तीन दिवसीय बास्केट बॉल टूर्नामेंट U-17 और U-19 (बालक एवम बालिका वर्ग) बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसमें एम वी कॉन्वेंट स्कूल और कालेज के चेयरमैन श्री वाचस्पति सर (विधान सभा विधायक बारा) मुख्य अतिथि श्री आर एस बेदी सर (बास्केट बॉल एसोसिएशन अध्यक्ष) श्रीमती अनुभा शर्मा (प्राचार्या एम वी सी एस सी पुरामुफ्ती), सम्मानित कोच, प्रिंसिपल्स. टीचर्स साहित 10 से अधिक टीम अपने भव्य प्रदर्शन के साथ उपस्थित रहे। अंतिम मैच तक जोरदार प्रदर्शन करते हुए एम वी कॉन्वेंट स्कूल गोहनिया (उपविजेता) और संस्कार इन्टर नेशनल स्कूल टीम (विजेता) ने बाजी मारी। एम वी कॉन्वेंट औैर कालेज पुरामुफ्ती की प्रधानाचार्या तथा मु्ख्य अतिथि के द्वारा सभी टीमों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी, शील्ड और सर्टिफिकेट से प्रतिभागियों और उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित और पुरुस्कृत किया गया।श्री बेदी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा "व्यक्ति के जीवन में खेल से अनुशासन तथा अनुशासन से सफलता प्राप्त होती है कार्यक्रम के अंत में एम वी कॉन्वेंट स्कूल और कॉलेज की प्रधानाचार्या, स्पोर्ट्स कोच कमलेश सर, सिद्धार्थ शुक्ला सर, आनंद सर, श्रद्धा मैम, मंजू मैम, अविनाश सर, फहीम सर, रवि भूषण सर तथा अन्य प्रशिक्षक गण ने श्री बेदी सर का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments