Breaking

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा' ने पकड़ी रफ्तार, गांव-गांव पहुंच रहा पीएम का गारंटी रथ

● विकसित भारत संकल्प यात्रा' ने पकड़ी रफ्तार, कल्याणकारी योजनाओं को लेकर गांव-गांव पहुंच रहा पीएम का गारंटी रथ

● नोडल अफसर की अगुवाई... संकल्प यात्रा में योजनाओं का हुआ प्रचार प्रसार, विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प
 
लखीमपुर खीरी 06 दिसंबर। बुधवार को नोडल अफसर की अगुवाई में अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार संकल्प यात्रा (पीएम का गारंटी रथ) विकसित भारत के संकल्प को लेकर ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम नरदवल एवं उदयपुर सिकटिहा में, ब्लॉक पलियाकलां के ग्राम कमलापुरी कालोनी एवं मजरा पश्चिम में, ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम ग्रन्ट नं0-14 और बहारगंज में, ब्लॉक नकहा के ग्राम चहमलपुर और बड़ागांव में, ब्लॉक निघासन के ग्राम बनवीरपुर और गुलरिया पत्थरशाह, ब्लॉक बेहजम के ग्राम जाममुबारकपुर और खागी ओयल तथा ब्लॉक कुम्भी (गोला) के ग्राम नगरासलेमपुर और लाल्हापुर में पहुंची।

ब्लॉक लखीमपुर के खागी ओयल के मजरा उमरिया में संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक (सदर) योगेश वर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा' का मकसद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत कहानियों, अनुभवों, नुक्कड़-नाटकों के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं और इसके लाभों के बारे में बताना है।' उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से समाज एवं क्षेत्र में किस प्रकार बदलाव आया है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम नरदवल में श्रीनगर विधायक (श्रीनगर) मंजू त्यागी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाएं को जन-जन तक पहुंचाना इस यात्रा का उद्देश्य है। हम सब एकजुट होकर इन महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिला सके। साथ-साथ ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं तथा पीएम के सपने विकसित भारत को पूरा करने में हमारा सहयोग करें। 

उक्त कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं अफसर ने मौजूद लाभार्थियों को पोषण किट, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत सांकेतिक आवास चाभी एवं फल वितरण किया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हितपत्र भी प्रदान किए। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल विपणन, वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइज़र के प्रचार -प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया।

*इनकी रही मौजूदगी* : कार्यक्रम में जिला प्रभारी भाजपा वासुदेव मौर्य, ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, दुर्गेश नन्दन, आनन्द वर्मा, नीरज मिश्रा मण्डल अध्यक्ष ओयल, प्रमोद सिंह ‘पम्मू’, शर्मा प्रजापति, आचार्य अनूप मिश्रा, रंजीत वर्मा मण्डल महामंत्री, दीपक मिश्रा, अनुप शुक्ला ‘बीटू’, आरडी राय, दिनेश दिवाकर, इन्द्रजीत सिंह सूरी, संदीप मौर्या मण्डल अध्यक्ष नकहा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम बरखेरवा एवं करनपुर निबहा में, ब्लॉक पलिया के ग्राम सुमेरनगर कालोनी एवं विशेनपुरी कालोनी में, ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमुनहां एवं रामपुर ग्रन्ट नं0-18 में, ब्लॉक नकहा के ग्राम बेलखुर्द एवं गड़ौसा में, ब्लॉक निघासन के ग्राम गंगानगर एवं रायपुर में, ब्लॉक बेहजम के ग्राम सुन्सी एवं कारीपोखर में तथा ब्लॉक कुम्भी (गोला) के ग्राम छतौनियां एवं ममरी में पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments