Breaking

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

लखीमपुर / लैंडमार्क होटल फन मॉल में संपन्न हुई "डॉग ब्रीडर्स मीट"

● तमाम आवश्यक जानकारियों के साथ डॉग ब्रीडर्स को भेंट किया गया डॉग फ़ूड

01 दिसंबर, लखीमपुर। आज ड्रूल्स कंपनी की कैनन क्रीक क्लब शाखा के राकेश गुप्ता एवं सीनियर एरिया सेल्स मैनेजर ड्रुल्स के मोहम्मद आसिफ द्वारा डॉग ब्रीडर्स मीट का आयोजन द लैंडमार्क होटल फन मॉल लखीमपुर में किया गया। इस अवसर पर लखीमपुर के जाने-माने डॉग ब्रदर्स बुलाया गया एवम सभी को अपने प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी एवं डॉग के खाने-पीने के बारे में काफी जानकारी और ट्रेनिंग उपलब्ध कराई गई l

 डॉग ब्रीडर्स को कैनिन क्रीक क्लब की तरफ से फ्री डॉग फूड भेंट किया गया इस अवसर पर लखीमपुर खीरी के ब्रीडर्स कनिष्क बरनवाल, प्रखर मिश्रा, कपिल श्रीवस्तवा, मोबीन खान, अतीक अहमद, रंजीत वर्मा, नवनीत एवं काफी ब्रीडर्स उपलब्ध रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाया l इस तरीके का आयोजन लखीमपुर खीरी में पहली बार ड्रूल्स कंपनी द्वारा किया गया है जिसकी लखीमपुर के सभी डॉग ब्रीडर्स ने काफी प्रशंसा की एवं ड्रूल्स कंपनी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि आगे आने वाले समय में इस तरीके का आयोजन लखीमपुर में होता रहेगा l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments