प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आज राजकीय धान क्रय केंद्र, करछना का औचक निरीक्षण किया जिसके दौरान क्रय केंद्र पर की जा रही धान खरीद के संबंध में वहां के प्रभारी राकेश सिंह से सभी आवश्यक जानकारी ली। केंद्र पर क्रय किए गए धान की रखी बोरियों की रेंडम रूप से तौल करायी गई, जो कि मानक के अनुरूप मिली। केंद्र पर बोरियों को खुले में रखा हुआ देख मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी बोरियों की गिनती करते हुए उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए ।केंद्र पर धान विक्रय हेतु आ रहे किसानों की जानकारी लेते हुए वहां पर किसानों की आवक न होने पर उन्होंने आश्चर्य जताया। साथ ही संबंधित रजिस्टर की भी जांच करते हुए प्रभारी अधिकारी से क्रय करने के पश्चात धन को किन मिलों में भेजा जाता है उसके बारे में पूंछा। केंद्र प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी को क्रॉस चेक करने के दृष्टिगत उन्होंने संबंधित मिल का औचक निरीक्षण किया तथा क्रय केंद्र से निकले ट्रकों की जियो टैगिंग लोकेशन की पुष्टि हेतु आरएफसी ऑफिस परिसर का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सभी बिंदुओं की विस्तृत जांच कर एक आख्या एसडीएम सदर को उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार, 30 दिसंबर 2023
प्रयाग मंडलायुक्त ने आज राजकीय धान क्रय केंद्र, करछना का औचक निरीक्षण किया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments