Breaking

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

भदोही / पक्के पुल की मांग को लेकर इटहरा में जुटे कोनियावासी

भदोही । भदोही जनपद को बने जहां 30 से 35 वर्षों का समय बीत चुका है वहीं जिले के निर्माण से पहले की प्रमुख मांग जो आज भी बनी हुई है, धनतुलसी डेंगूरपुर गंगा घाट पर पक्के पुल की मांग जिसको लेकर आज कोनिया क्षेत्र के सैकड़ो युवा सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों ने इटहरा में पहुंचकर अपनी पक्के पुल के मांग को लेकर बनाई जा रहे रणनीति को आपस में साझा किया। इस रणनीति के तहत कोनिया क्षेत्र के युवाओं ने 31 दिसंबर 2023 रविवार को धनतुलसी से सीतामढ़ी तक एक विशाल रैली निकालकर पक्के पुल के समर्थन में मतदान बहिष्कार की घोषणा का फैसला किया है ।बता दें कि जब-जब चुनाव का समय आता है तब तब कोनिया निवासियों से पक्के पुल के नाम पर वोट लिया जाता है लेकिन मतदान के उपरांत जनता से किए वादों को पूरा करने आज तक कोई नेता कोनिया में नहीं पहुंचा है जिससे आजिज आकर साल 2024 के आम चुनाव में कोनिया के 20 से ज्यादा गांव के 50000 से अधिक नागरिक इस बार मतदान के बहिष्कार को अपनाएंगे। मौजूद लोगों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कोनिया मांगे पक्का पुल पल नहीं तो वोट नहीं के मुद्दे पर एक राय होकर मतदान बहिष्कार का फैसला लेते हुए 31 दिसंबर को एक विशाल रैली में अपने शक्ति प्रदर्शन का फैसला लिया है। आज की रैली में रैली में मनोज मिश्रा सुधु पांडे दीपक सिंह गुड्डू नेता बब्लेश विधायक पांडे मंटू पवन तिवारी विकास तिवारी नितेश सिंह, विक्रम बघेल, राहुल पाण्डेय, पप्पू विश्वकर्मा, विकाश दुबे, चंद्रेश तिवारी मौजुद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments